Mumbai Rain: मुंबई में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. गुरुवार को भी सड़कों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से ट्रैफिक लगने से लोग परेशान नजर आए. सुबह लोगों को अपने काम पर जाने में काफी परेशानी हुई. मुंबई के लोगों को अगले 48 घंटे इससे राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे तक बारिश होने के आसार जताए हैं. मुंबई में मानसून समय से दो दिन पहले 9 जून को पहुंचा था. लेकिन इसका कुछ खासा असर दिखाई नहीं दिया.
गर्मी से नहीं मिली राहत
मुंबई के कई हिस्सों में कल भी बारिश हुई, लेकिन लोगों को बारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली. अभी भी मुंबई का तामपान ज्यादा है. जिससे कई इलाकों में अभी भी लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. मुंबई में मानसून अभी सुस्त पड़ा हुआ है. दिन में उमस रहने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.
भारत में एक जून को पहुंचा मानसून
भारत में एक जून को मानसून की शुरुआत हुई, लेकिन इसके बाद से अब तक 20 फीसदी कम बारिश हुई है. रेन बेयरिंग सिस्टम ने 12 से 18 जून के बीच अभी तक कोई ज्यादा असर नहीं डाल पाया है.
जून में सामान्य से कम होगी बारिश
IMD ने कहा कि इस बार जून में सामान्य से कम बारिश होगी. जून और जुलाई के महीनें किसानों को मानसून को इंतजार रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि खरीफ फसल की ज्यादातर बुवाई इसी समय के दौरान की जाती है. अगर इस बार अच्छी बारिश नहीं होती है तो फिर किसानों की फसल पर इसका अलर पड़ेगा.