Happy Birthday Rahul Gandhi: रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल में हुआ था. राहुल गांधी आज अपने जीवन के 54 साल पूरे कर लिए हैं. उनके जन्मदिन को मनाने के लिए कांग्रेसियों ने जगह जगह जमकर तैयारियां की हैं. इस बार राहुल गांधी का जन्मदिन बहुत खास है, क्यों कि इस बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके जन्मदिन पर कई दिग्गज नेताओं के बधाई देना का सिलसिला जारी है.
खड़गे ने एक्स पर दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. खड़गे ने कामना की राहुल गांधी तानाशाही सत्ता को आईना दिखाकर अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने के अपने मिशन में लगे रहें. उन्होंने राहुल गांधी के लंबे स्वास्थ्य और सुखी जीवन की कामना की. . खड़गे ने लिखा कि भारत के संविधान में दिए गए मूल्यों के प्रति आपकी अटूट श्रद्धा और लाखों अनसुनी आवाज़ों के लिए आपकी जबरदस्त करुणा, वे गुण आपको सबसे अलग करते हैं
अखिलेश यादव ने भी दी बधाई
अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है.
भूपेश बघेल ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश की जनता की मुखर आवाज, सत्य, अहिंसा, त्याग के विचारों के सच्चे जननायक, हम सबके नेता श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं. आपका नेतृत्व हम सभी को विपरीत परिस्थितियों में भी अपने इरादों पर मजबूती से खड़े रहने की प्रेरणा देता है.