Delhi Water Crisis : दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ी हुई है और कई इलाकों में लोग अभी भी टैंकर से पानी लेने के लिए मारामारी कर रहे हैं। इस राजधानी में जल संकट के मामले में सियासी विवाद भी उभर रहा है। आम आदमी पार्टी, जो सत्ताधारी है, पानी की समस्या को हल करने का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी हरियाणा सरकार पर इस संकट को ठीक करने में असफल होने का आरोप लगा रही है। बीजेपी इसे आप सरकार की असफलता बता रही है और इस विवाद के चलते 14 जगहों पर मटका फोड़ प्रदर्शन भी शुरू कर दिया गया है।
इस बीच, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है। आतिशी ने दिल्ली पुलिस से मुख्य वाटर पाइपलाइन की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि कल साउथ दिल्ली की पाइपलाइन में साजिशन बोल्ट काटे गए हैं और इसका उपयोग पानी की सप्लाई में दिक्कत डालने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने इस षड्यंत्र के कारण साउथ दिल्ली में आज 25% पानी की कमी हो गई है।
पिछले लोकसभा चुनाव के बाद, सहयोगी रही कांग्रेस ने शनिवार को AAP के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़क पर उतरकर विरोध जताया। उस दिन कांग्रेस ने AAP सरकार के खिलाफ मटका-फोड़ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्होंने आम आदमी पार्टी को सरकार की जिम्मेदारी ठहराने का आरोप भी लगाया।