in ,

Aamir Khan के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ‘महाराज’ पर बैन लगाने की मांग, जानें वजह

Junaid’s first film ‘Maharaj: आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ‘महाराज’ पर बैन लगाने की मांग उठी है. फिल्म के प्रीमियर से एक दिन पहले आखिर क्यों हुआ फिल्म को लेकर बवाल? यहां जानें पूरा मामला

Aamir Khan के बेटे जुनैद की पहली फिल्म

14 June, 2024

Junaid’s first film Maharaj: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख रहे हैं. जुनैद की पहली फिल्म ‘महाराज’ को लेकर काफी वक्त से चर्चा हो रही थी. मगर नेटफ्लिक्स पर फिल्म के प्रीमियर से एक दिन पहले, सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग उठ रही है.

क्यों उठी बैन की मांग?

जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ पर बैन लगाने की मांग सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने की है. गुरुवार की सुबह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘बॉयकॉट नेटफ्लिक्स’, ‘बैन महाराज फिल्म’ और आमिर खान जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. प्रतिबंध की मांग करने वाले एक शख्स का आरोप है कि आमिर खान के बेटे की फिल्म हिंदू युवाओं को भड़काने के लिए बनी है. साथ ही फिल्म में ब्रिटिश काल की एक घटना का हवाला देकर साधुओं की गलत छवि पेश की जा रही है. बता दें कि बैन की मांग करने वालों में ‘विश्व हिंदू परिषद’ की साध्वी प्राची भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं करेंगे. महाराज पर प्रतिबंध लगाएं.’

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्ममेकर्स के मुताबिक, फिल्म ‘महाराज’ की कहानी सन 1862 के ‘महाराज लाइबेल मामले’ पर आधारित है. इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा हैं और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शर्वरी अहम भूमिका में हैं. बिना किसी प्रमोशन के ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. जयदीप और जुनैद के पोस्टर को छोड़कर, प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के लिए कोई टीज़र या ट्रेलर जारी नहीं किया है. हालांकि, बैन की मांग का फिल्म पर क्या असर पड़ेगा, ये जल्द पता चल जाएगा. फिल्हाल को मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Desi Cold Drink: लू से बचाती है जौ से बनी ये देसी डिश, बेहद आसान है बनाना, जान लीजिए बनाने का तरीका

राशिफल शनिवार 15 जून, 2024