4 June, 2024
Singham Again New Release Date: अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर कई महीनों से चर्चा हो रही है. कुछ समय पहले ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) की रिलीज डेट अनाउंस की थी. फिल्म का पोस्टर शेयर करके बताया गया था कि ‘सिंघम अगेन’ इसी साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी. हालांकि, अब रोहित शेट्टी की हिट फ्रेंचाइजी इस दिन रिलीज नहीं हो रही है.
नई रिलीज डेट
अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ अब 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- ‘दिवाली 2024, सिंघम फिर से दहाड़ेगा’. रोहित शेट्टी और अजय देवगन की हिट फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले 2011 की ‘सिंघम’ और 2014 में रिलीज हुई ‘सिंघम रिटर्न्स’ को ऑडियन्स ने खूब प्यार दिया. वहीं, ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे.
Pushpa 2 का खौफ!
वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट बदलने को लेकर शोर शुरू कर दिया है. अल्लू अर्जुन के फैन्स का मानना है कि रोहित शेट्टी ‘पुष्पा 2’ की वजह से ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट बदल रहे हैं. दरअसल, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’, 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. ‘पुष्पा 2’ का इतना क्रेज है कि कोई भी फिल्ममेकर इससे टकराने के लिए तैयार नहीं है. वैसे भी ‘पुष्पा’ को झुकना पसंद नहीं है!