ndia Vs USA T20 World Cup 2024
in ,

India Vs USA T20 World Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया भी सुपर 8 शामिल, अमेरिका को 7 विकेट से हराया

India Vs USA T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के सुपर-8 में एंट्री ले ली.

India Vs USA T20 World Cup 2024

India Vs USA T20 World Cup 2024 : भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में सुपर 8 में पहुंच गया. 111 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लगातार जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की समझदारी पारी की वजह से भारत यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर गया.

अमेरिका के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए. जवाब में भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की शानदार साझेदारी से अमेरिका को टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए मुकाबले में सात विकेट से हराकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया सुपर 8 में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बन गई. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है.

अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर

वहीं, अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने नौ रन देकर चार विकेट झटके. हार्दिक पंड्या को दो सफलताएं मिलीं. अक्षर को एक विकेट मिला. उधर, बाद में बैटिंग करने
उतरी टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. उधर, धुरंधर सूर्यकुमार यादव ने 49 बॉल पर नाबाद 50 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 35 बॉल पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली. शिवम और सूर्यकुमार यादव के बीच चौथे विकेट के लिए 65 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप हुई. वहीं, विकेट कीपर बैट्समैन ऋषभ पंत सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने तीन रन का योगदान दिया. सबसे ज्यादा निराश किया.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan News : जयपुर के इस इलाके में लोगों ने घरों पर चिपकाए पोस्टर, लिखा- ‘गैर हिंदुओं को घर ना बेचने की अपील’

Bakri Eid Kab Hai 2024: क्यों मनाया जाता है Eid-Ul-Adha का त्योहार, कब से शुरू हुआ बकरे की कुर्बानी का चलन