in

NEET-UG एग्जाम विवाद, राहुल गांधी ने BJP को घेरा, कहा, ‘तीसरी बार सरकार बनाने जा रही BJP अब भी कर रही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़’

NEET-UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर राहुल गांधी का ये बयान ऐसे समय आया है, जब नेशनल शिक्षा मंत्रालय ने अनियमितताओं की जांच के 4 सदस्यीय पैनल का गठन किया है. इसकी घोषणा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 9 जून को कर दी थी, लेकिन इसे लेकर आरोप और गंभीर होते जा रहे हैं.

NEET-UG एग्जाम विवाद, राहुल गांधी ने BJP को घेरा,

NEET-UG 2024 के नतीजों को लेकर चल रहे विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने ये एलान तो कर दिया कि 1,500 से ज्यादा उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स का पुनर्मूल्यांकन होगा. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से चार सदस्यीय समिति का गठित की गई है. ये समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. लेकिन विपक्षी दलों का आरोप है, इतने बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाली परीक्षा में ऐसी अनियमितता होने ही क्यों दी गई.

‘युवाओं के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़’

इस पूरे विवाद पर सबसे बड़ी प्रतिक्रिया आई है राहुल गांधी की तरफ से. उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली सबसे बड़ी राष्ट्रीय परीक्षा के रिजल्ट पर चिंता जताई है. राहुल गांधी ने BJP को घेरते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और NEET परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है.’

राहुल गांधी का पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पेपर लीक, धांधली और भ्रष्टाचार कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गए हैं. उन्होंने BJP पर युवाओं को धोखा देने और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी NEET एग्जाम पर सवाल उठाए हैं, AAP ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT गठित कर जांच कराने की मांग की है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Narendra Modi swearing in ceremony, Delhi police, Delhi police traffic advisor

PM Oath Ceremony : दिल्ली में आज इन जगहों पर जाने से लगी रोक, PM मोदी की शपथ को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी हुई लागू

Manipur News: ‘मणिपुरी पोनी’ के संरक्षण के लिए हर जिले में बनाए जा रहे हैं पोलो मैदान