Lok Sabha Election 2024 : आम चुनाव 2024 की काउंटिंग (Lok Sabha Election Counting) अभी जारी है। अब तक देश की सभी 543 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इसमें से BJP 291 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA ने 231 सीटों पर बढ़त बना रखी है। अन्य पार्टियां 22 सीटों पर आगे हैं। अभी तक के आंकड़ों को देखा जाए तो जनता ने मोदी सरकार का ‘400 पार’ वाले नारे को ठेंगा दिखा दिया। विपक्षी दलों के वोटबैंक में सेंधमारी कर उनके गढ़ों पर कब्जा करने के चक्कर में बीजेपी को खुद अपने ही गढ़ों में मुंह की खानी पड़ी है।
अपने ही गढ़ों में हुए इस नुकसान का जवाब शायद भारतीय जनता पार्टी (BJP Performance) और उसके दिग्गज नेताओं के पास भी नहीं है। मोदी सरकार के नेतृत्व में एनडीए को कहां कितना नुकसान (Lok Sabha Election 2024 Result) हो रहा है? बीजेपी अपने किन-किन गढ़ को बचाने में नाकामयाब होती दिख रही है? चलिए जानते हैं।
ये भी पढ़ें : वाराणसी में पीएम मोदी ने अजय राय को पछाड़ा
यूपी की बिगड़े हालात
देश के सबसे बड़े सियासी राज्य उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी हालत टाइट होती नजर आ रही है। माना जा रहा था कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी की सियासी हैट्रिक लगाने में उत्तर प्रदेश ही सबसे ज्यादा योगदान देगा। लेकिन यहां के रुझान कुछ और ही कह रहे हैं। 2 बजे के रुझान के मुताबिक, राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 32 सीटों पर बढ़त बना रखी है।
वहीं, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी की 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि सपा मात्र 5 सीटों पर सिमट गई थी। ऐसे में ये रुझान यूपी में सपा की वापसी का प्रतीक है। इसके अलावा कांग्रेस 8 और आरएलडी 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एक सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) और अपना दल ने भी एक सीट बढ़त बना रखी है।