in ,

Lok Sabha  Election 2024 : चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले यूपी में दंगे की हुई साजिश, पुलिस जांच में जुटी

LokSabha election Result, Lok Sabha election Counting, Counting Preparations

Lok Sabha  Election 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के नतीजे आने से पहले ही प्रदेश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर हिंसा और दंगा करने का आरोप लगाया है, जबकि अखिलेश यादव ने अपने नेताओं को अलर्ट कर दिया है। इस पर यूपी पुलिस ने अपनी तरफ से सतर्कता बढ़ा दी है।

सोमवार शाम को बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनावी नतीजों से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और सपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपा राज्य में दंगा और हिंसा फैलाने की साजिश रच रही है। दूसरी ओर, अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों और नेताओं को अलर्ट किया। ऐसे माहौल में यूपी पुलिस ने अलग-अलग कमिश्नरेटों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा ?

मंगलवार को अखिलेश यादव ने एक्स पर कई पोस्ट्स किए हैं। उन्होंने लिखा है, “हमको मिलकर लानी है सच की एक आज़ादी हम सबके हक की… सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। लोकतंत्र ज़िंदाबाद!”

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP News,BJP,Samajwadi party,CONGRESS,uttar pradesh Lok Sabha Result 2024, uttar pradesh Lok Sabha Result 2024 Live

Mother Dairy Milk : चुनाव के नतीजों से एक दिन महंगाई की मार, Amul के बाद अब Mother dairy के बढ़े दाम

Varanasi election result, Varanasi lok sabha seat, Varanasi election result news

Varanasi Seat: वाराणसी में पीएम मोदी ने अजय राय को पछाड़ा, विपक्ष के छूटे पसीने