03 June, 2024
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr. & Mrs. Mahi) सिनेमघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव (Rajkumar Rao) भी अहम भूमिका में हैं. वहीं, हाल ही में जान्हवी ने एक इंटरव्यू में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि वहां काम करने से वे खुद को अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) के करीब महसूस करती हैं. आपको बता दें कि जान्हवी कपूर जल्द ही साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ फिल्म ‘देवरा’ (Devara) से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करेंगी. इसके अलावा सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के साथ भी वो एक तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी.
साउथ फिल्मों में काम करने का सही वक्त
जान्हवी कपूर ने कहा- ‘साउथ सिनेमा में डेब्यू करने का ये सही समय है.’ आपको बता दें कि दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी ने ‘अनुराग देवता’ और ‘सिम्हम नवविंदी’ जैसी साउथ फिल्मों में काम किया, जिन्हें जूनियर NTR के पिता नंदमुरी हरिकृष्ण ने प्रोड्यूज किया था. वहीं, जान्हवी कपूर अपने करियर की 16वीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
परिवारों के साथ पुराना इतिहास
जान्हवी ने कहा- ‘साउथ फिल्मों में काम करना मुझे अपनी मां (श्रीदेवी) के करीब होने का एहसास दिलाता है. मां का एनटीआर सर और राम चरण सर के परिवारों के साथ पुराना इतिहास रहा है. ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं इन दोनों एक्टर्स के साथ काम कर रही हूं.’ वहीं, बात करें जान्हवी के वर्कफ्रंट की तो उनकी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr. & Mrs. Mahi), 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें राजकुमार राव भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को शरण शर्मा ने डायरेक्ट और धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Production) ने प्रोड्यूस किया है.