in ,

Uttar Pradesh : बुलंदशहर में 10 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से निकलकर सड़क पर पहुंचा, देखकर दहशत में आए लोग

Bulandshahr News,Bulandshahr Latest News,Bulandshahr Crocodile,Crocodile News,Crocodile Rescue,UP News

Uttar Pradesh : बुलंदशहर में सड़क पर एक मगरमच्छ के सामने आने से बड़ी हलचल मच गई। जब एक 10 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से निकलकर सड़क पर आ गया और वहाँ घूमने लगा तो लोगों ने उसे देखकर डर के मारे इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। मगरमच्छ ने रेलिंग पर चढ़कर गंगा में जाने की कोशिश की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने उसे नहर में वापस छोड़ दिया।

आपको बता दें कि यह घटना (उत्तर प्रदेश) नरौरा के गंगा बाराज की है। बुधवार सुबह, 10 फीट लंबा मगरमच्छ नदी के किनारे से निकलकर नरौरा बाराज की दोनों गंगा नदियों के बीच की सड़क पर घूमने लगा। लोगों ने बड़े मगरमच्छ को देखकर डर के मारे इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। सूचना प्राप्त होने पर वन रेंज अधिकारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ रेस्क्यू एक्सपर्ट पवन कुमार को बुलाया। उसके बाद इस मादा मगरमच्छ को कठिन परिश्रम के बाद रेस्क्यू किया गया।

ये भी पढ़ें : ‘छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ, बीमारी भगाओ’ दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने किया दावा

रेंज अधिकारी मोहित सिंह ने बताया कि नहर से निकाला गया यह 10 फीट लंबा फ्रेश वाटर मादा मगरमच्छ है। जिसे क्रोकोडायलस पेलुसट्रिस कहा जाता है। रेस्क्यू के बाद इसे पीएलजीसी नहर में छोड़ दिया गया, जहां यह अन्य मगरमच्छों के साथ अच्छे से रह सकती है। सुबह जब यह मगरमच्छ नहर से निकलकर सड़क पर आया तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। रेस्क्यू टीम जब मगरमच्छ को नहर में डालने की कोशिश कर रही थी, तब भी भीड़ में काफी उत्साह बना हुआ था।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Congress,Manishanar Aiyar, manishankar aiyar on china attack

Mani Shankar Aiyar Remark : चीन पर दिए बयान के बाद फंसे मणिशंकर अय्यर ने मांगी माफी

न्यूयॉर्क में भारत-पाक T20 World Cup मैच पर आतंकी हमले का साया, बढ़ाई गई सुरक्षा