Fashion Influencer Nancy Tyagi: फैशन इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने कहा कि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए ड्रेस डिजाइन करना चाहती हैं. नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी डिजाइन की गई ड्रेस से सबका ध्यान खींचा है. पिछले हफ्ते 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले तक बहुत से लोग 23 साल की नैन्सी त्यागी नहीं जानते थे.
नैन्सी त्यागी का Cannes डेब्यू
नैन्सी त्यागी का इंस्टाग्राम अकाउंट डीआईवाई स्किल वीडियो और स्क्रैच से आउटफिट बनाने की क्लिप से भरा हुआ है. उनके कान्स डेब्यू से पहले करीब सात लाख फॉलोअर्स थे, जो अब 20 लाख से ज्यादा हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के बरनावा गांव की रहने वाली नैन्सी त्यागी ने कहा कि उन्होंने इस समारोह को मिस ही कर दिया था. उन्होंने कहा कि वे डरी हुई थीं इसलिए उन्होंने इसमें जाने से इनकार कर दिया था. नैन्सी त्यागी ने कहा कि वे उनकी टीम के कहने पर कान्स पहुंचीं और ये उनके जीवन का सबसे अच्छा फैसला था.
सोनम कपूर ने की फैशन सेंस की तारीफ
हालही में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में फैशन इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने डेब्यू किया. जिसकी फोटोज बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर डाली और नैन्सी की फैशन चॉइस की खूब तारीफ की. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नैंसी की एक रील सोशल मीडिय पर शेयर की जिसमें उन्होंने एक खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी. इस पर एक्ट्रेस नें कमेंट करते हुआ कहा, ‘अल्टीमेट कान्स अटायर’.
सोनम कपूर की खास रिक्वेस्ट
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने न सिर्फ नैन्सी के फैशन सेंस की तारीफ की बल्कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए नैन्सी से एक खास रिक्वेस्ट भी कर डाली. सोनम ने लिखा, ‘मेरे लिए कुछ बनाओ @nancytyagi__’ एक्ट्रेस का ये इशारा न सिर्फ नैन्सी के टेंलेंट को बढ़ावा देता है बल्कि वो उनको एक ऐसे मंच पर ले जाता है, जहां वो जल्द ही बॉलीवुड के नए
फैशन आइकन बनकर शोभा बढ़ा सकती हैं.