in ,

Cannes Film Festival : भारत की वो इस फिल्म ने कान्स में सभी के दिलों को जीतकर रचा इतिहास  

77वें कान्स फिल्म फैस्टिवल में भारतीय फिल्म All We Imagine As Light ने अवार्ड जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है।

payal kapadia All We Imagine As Light,

Cannes Film Festival : एक महत्वपूर्ण खबर के अनुसार, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक भारतीय फिल्म ने बहुत बड़ी पहचान बनाई है और दर्शकों को गर्व महसूस कराया है। इस फिल्ममेकर की पहली फिल्म, ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को कैन्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिला, जिससे इतिहास रचा गया। यह भारत के लिए ऐसा पहला मौका है जब किसी भारतीय फिल्म को कैंपटीशन सेक्शन में प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म ने लोगों का मनोरंजन किया और उन्हें काफी प्रभावित किया है।

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार की रंग अलग ही था जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सेलेब्स लग ही जलवा देखने को मिला। और इसके साथ ही बी टाउन से ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी, और अवनीत कौर जैसी अभिनेत्रियों ने के कमाल के लुक्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं कान्स में ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडीज, और कियारा आडवाणी जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रेड कार्पेट पर वॉक के लिए पहुंचीं। इसके अलावा, भारतीय फिल्म ने पहली बार कान्स में अवॉर्ड जीता है। ये एक खास बात है कि पायल कपाड़िया निर्देशित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को कान्स में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

23 मई को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर हुआ। दर्शकों ने स्थानों से उठकर तालियों से फिल्म की प्रशंसा की। साथ ही, यह फिल्म कैंस में Palme d’Or श्रेणी के लिए भी नॉमिनेट हुई थी, जो इस महोत्सव का मुख्य पुरस्कार है। इसके बावजूद, फिल्म इस पुरस्कार को नहीं जीत पाई, लेकिन इसने कैंस का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड, ग्रैंड प्रिक्स, प्राप्त किया है।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Anil Ambani, Reliance Group, Reliance, Company Loss

अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, बड़ी कंपनी के नुकसान में चले जाने का क्या होगा परिणाम

Bollwood News : क्या रणवीर सिंह निभाने वाले हैं शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना ने क्या कहा?