Lok Sabha Election 2024 : आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कुछ बयान किए और बीजेपी पार्टी पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली आए थे, और मुझे गालियां दीं। वह उन्हें निवेदन करते हुए कहा कि उनके असली दुश्मन उनकी ही पार्टी में हैं। बीजेपी में अपने दुश्मनों से लड़ें। उन्होंने योगी को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लड़ने की सलाह दी। इंडिया को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को जीतने की जरूरत है। उन्होंने अमित शाह पर भी कई आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें ; कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया यूपी में माहौल खराब कराने का आरोप
लोकसभा के पांचवे चरण के मतदान को जान के बाद आज दिल्ली में अपनी प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर हल्ला बोलते हुए कहा कि, कल दिल्ली मे अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों को पाकिस्तानी कहा, क्या पंजाब के लोग पाकिस्तान हैं? क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? क्या गुजरात या गोवा के लोग पाकिस्तानी हैं? केजरीवाल बोले कि, गुजरात के 14 फीसदी लोगों ने आमा आदमी पार्टी को वोट दिया है। क्या वे पाकिस्तानी हैं? ये किस तरह की भाषा है। आपको प्रधानमंत्री ने अपना वारिस चुना है तो क्या आपको इनता अहंकार हो गया है कि मैं बता दूं कि आप प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं। आपकी सरकार भी चार जुन को नहीं बन रही है।
अमित शाह ने दिल्ली रैली में कही थी ये बात
सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक रैली हुई थी, जिसमें अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, इन लोगों के करप्शन की लिस्ट बहुत लंबी है। उन्होंने पूछा कि 2,875 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किसने किया? और 78,00 करोड़ का जल बोर्ड घोटाला किसने किया? पांच हज़ार रुपये का क्लासरूम घोटाला किसने किया? उन्होंने यह भी कहा कि, केजरीवाल जी अभी तक सिर्फ शराब घोटाले की ही जांच हुई है और 7 और घोटालों की जांच अभी बाकी है।