in , ,

Weather Report : दिल्ली NCR में गर्मी ने दिखाया अपना रोद्र रूप, मौसम की इस मार से रेड अलर्ट हुआ जारी

Delhi Weather, Weather Report, Red Alert

Weather Report : देश के कई राज्यों में बहुत ज्यादा गर्मी है। दिल्ली का हाल और भी खराब है। शुक्रवार को यहां इतनी गर्मी हुई कि  कि कूलर और AC भी कम पड़ गए। इस वक्त राजधानी दिल्ली में गर्मा अपने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ती ही नज़र आ रही है। ऐसे में दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का तापमान 47.4 डिग्री पर पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में लू की संभावना बताई है। शुक्रवार का दिन दिल्ली में सबसे गर्म दिन रहा।

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। इसके साथ ही IMD ने अगले दो दिनों के लिए हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा है। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

ये भी पढ़ें : ईरान के राष्ट्रपति ईब्राहिम रईसी की हैलीकॉप्टर क्रैश में गई जान, साथ ही विदेश मंत्री की भी हुई मौत

मौसम विभाग के अनुसार, अब तक इस सीजन का सबसे गर्म दिन गुरुवार था, जिसमें तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन, 24 घंटे में ही यह रिकॉर्ड टूट गया जब शुक्रवार को तापमान 47 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। दिल्ली के मुंगेशपुर में 46.5 डिग्री, आयानगर में 46.2 डिग्री, पूसा और जाफरपुर में 45.9 डिग्री, पीतमपुरा में 45.8 डिग्री और पालम में 45.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। IMD ने दिल्ली के लिए अपने पूर्वानुमान में बताया है कि शनिवार को दिन के समय, 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं की संभावना है, साथ ही आसमान साफ रहेगा।

मौसम विभाग ने पश्चिम राजस्थान में अत्यधिक गंभीर लू के कारण रेड अलर्ट जारी किया है। हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, और गुजरात में भी गंभीर लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, नवजात शिशुओं, बुजुर्गों और पुराने रोगों के मरीजों सहित कमजोर व्यक्तियों की देखभाल की जरूरत का सुझाव दिया गया है।

 

 

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi, Shivraj Singh chauhan, CM Arvind Kejriwal, Lok Sabha election 2024

Lok Sabha Election update : दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार के दौरान केजरीवाल पर साधा निशाना बोले, AAP का मतलब है ‘अहंकारी आदमी पार्टी’

विदेशी फंडिंग लेकर AAP ने किन नियमों का उल्लंघन किया? जानें- अब आगे क्या हो सकता है|