in

रामचरितमानस और पंचतंत्र को UNESCO ने दी मान्यता, अब कहलाएगी विश्व धरोहर

UNESCO, Panchtantra, Meenakshi Lekhi, BJP, Memory of the world, Regional

यूनेस्को ने रामचरित मानस और पंचतंत्र को को वैश्विक मान्यता दी है। इन साहित्यिक रचनाओं को मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर (MOWCAP) में शामिल किया गया है। द मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड (MoW) इंटरनेशनल एडवाइज़री और एग्जीक्यूटिव बोर्ड द्वारा रिकमेंड किए गए दस्तावेजों को वैश्विक महत्व और यूनिवर्सल वैल्यू के आधार पर इस सूची में शामिल किया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि सहृदयलोक-लोकन को भी विश्व धरोहर की मान्यता UNESCO द्वारा दे दी गई है।

इन तीनों को ही रीजनल रजिस्टर में शामिल किया गया है जिन दस्तावेजों का विश्व स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलती है। साथ ही, एक देश की संस्कृति विश्व के कई देशों तक पहुंचती है।
इसी के साथ एक महत्वपूर्ण बात ये हैं कि ये वही रचनाएं हैं दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने रीजनल रजिस्टर के लिए नामांकित किया था।

38 देशों ने संयुक्त रूप से दी मान्यता

उलनाबटार में MOWCAP की बैठक में, इन दस्तावेजों को प्रस्तुत करने वाले IGNCA कला विभाग के HOD प्रोफेसर रमेश चंद्र गौड़ ने बताया कि UNESCO के 38 सदस्य और 40 ऑब्जर्वर देशों ने इन साहित्यिक रचनाओं के वैश्विक महत्व को पहचान कर इन्हें मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारतीय संस्कृति के प्रसार और संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है। IGNCA ने पहली बार रीजनल रजिस्टर के लिए आवेदन भेजा था, और इसे दस बैठकों के बाद स्वीकार किया गया था।

ये भी पढ़ें : फूलपुर में राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली में मचा हंगामा बैरिकेडिंग तोड़ कार्यकर्ता स्टेज के करीब पहुंचे

मीनाक्षी लेखी ने दी शुभकामनाएं

इस महत्वपूर्ण क्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने इस बात की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा की, “भारत के लिए गर्व का क्षण यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत के कालजयी रामचरितमानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को ‘यूनेस्को की मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर’ में शामिल किया गया है। यह समावेशन भारत की समृद्ध साहित्यिक विरासत और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और वैश्विक प्रचार की दिशा में एक कदम है।“

 

 

 

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lok Sabha Election 2024, Up, Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav

Lok Sabha Election 2024 : फूलपुर में राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली में मचा हंगामा बैरिकेडिंग तोड़ कार्यकर्ता स्टेज के करीब पहुंचे

Ebrahim Raisi, Iran. Israel, Plane Cash

Ebrahim Raisi : ईरान के राष्ट्रपति ईब्राहिम रईसी की हैलीकॉप्टर क्रैश में गई जान, साथ ही विदेश मंत्री की भी हुई मौत