in

तुर्की-अजरबैजान की निकली हेकड़ी तो इन मुस्लिम देशों की लगी लॉटरी! भारतीयों को पसंद आ रही लोकेशन

तुर्की और अजरबैजान के प्लान को कैंसिल करने के बाद अब भारतीय पर्यटक इस्लामिक देश मिस्र, जॉर्डन, आर्मेनिया और जॉर्जिया को प्राथमिकता दे रहे हैं.

किन मुस्लिम देशों का हुआ फायदा?

तुर्की और अजरबैजान बॉयकॉट के बाद ही भारतीयों ने यहां जाने के अपने प्लान को कैंसिल कर दिया था. इस दौरान भारी संख्या में दोनों ही देशों की बुकिंग भी कैंसिल हुई थीं. STIC travel Group के चेयरमैन और India Association of Tour Operators के अध्यक्ष पद पर तैनात सुभाष गोयल ने कहा, ” ग्लोबल लेवल पर बदले हालातों के बाद अब भारतीय पर्यटक तुर्की और अजरबैजान की यात्रा नहीं कर रहे हैं. तुर्की को दरकिनार करके अब भारतीय पर्यटक इस्लामिक देश मिस्र और जॉर्डन की यात्रा कर रहे हैं जबकि अजरबैजान की जगह आर्मेनिया और जॉर्जिया लोगों की पहली पसंद बन गया है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भारी संख्या में मुस्लिम बहुल देश कजाकिस्तान की खूबसूरती देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं.”

न देशों में है कितनी मुस्लिम आबादी?

प्यू रिसर्च सेंटर की मानें तो कजाकिस्तान में करीब 71 प्रतिशत लोग मुस्लिम हैं. बात अगर मिस्र की करें तो यहां 94.9 फीसदी लोग इस्लाम को फॉलो करते हैं. इसके अलावा जॉर्डन में भी सुन्नी मुसलमानों की बहुलता है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सिर्फ कोटा में ही क्यों आत्महत्या कर रहे बच्चे’, राजस्थान सरकार को सुप्रीम फटकार, दी ये वॉर्निंग

Top 5 Web Series For Students : अपनी जैसी लगेगी स्टूडेंट लाइफ, मोटिवेशन के साथ एंटरटेनमेंट का भी स्वाद देंगे ये सीरीज