
काम करना है तो राउत को जेल में रखना होगा
नरकतला स्वर्ग किताब संजय राउत ने अपने जेल में रहने के दौरान जो अनुभव प्राप्त हुआ उसे दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि साल 2022 में ठाकरे सरकार के पतन के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इसके कुछ दिनों बाद राउत को जमानत मिल गई. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर ED कार्रवाई का मुख्य कारण था कि मैंने BJP को सत्ता में आने से रोक दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि ठाकरे सरकार के बाद एकनाथ शिंदे ने जो सरकार बनाई वह संवैधानिक थी. शिंदे और फडणवीस दोनों एक बात पर सहमत हुए होंगे कि अगर राज्य में काम करना है तो संजय राउत को जेल में रखना होगा. राउत ने कहा कि BJP इस बात से दुखी है कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 105 जीतने के बाद भी विपक्ष में बैठना पड़ा था.