क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
असदुद्दीन ओवैसी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आप क्या संदेश लेकर जाएंगे तो उन्होंने कहा, ” भारत सरकार का संदेश है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का एक बहुत बड़ा शिकार भारत रहा है. पूरा विश्व देख रहा है कि कई सालों से हम पाकिस्तान के द्वारा समर्थित आतंकवाद का शिकार रहे हैं. जनरल जिया उल हक के जमाने और ऑपरेश ब्रास टैक्स के जमाने से ही ये तमाशा चल रहा है इसकी जानकारी दुनिया को देनी पड़ेगी.”
कंधार प्लेन हाईजैक का ओवैसी ने किया जिक्र
असदुद्दीन ओवैसी ने इंटरव्यू के दौरान कंधार प्लेन हाईजैक का भी जिक्र किया. ओवैसी बोले, “अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कंधार प्लेन हाईजैक का जिक्र भी करना पड़ेगा जिसके तहत हमें जालिमों को छोड़ना पड़ा. इसके साथ ही 26/11 आतंकी हमला, पठानकोट, संसद पर हमला, जो पिछले साल वैष्णो देवी में सात टूरिस्टों को मार दिया गया था और अब जो जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमला हुआ है इन सभी कायाराना आतंकी हमलों का भी जिक्र किया जाएगा.”