Rajnath Singh On Operation Sindoor : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है. इस दौरान उनके साथ एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं. उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया है. इस बीच उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आतंकियों ने धर्म देखकर मारा था और हमने उन्हें उनका कर्म देखकर मारा है. उन्होंने आगे कहा कि हम पाकिस्तान के परमाणु हथियार के धमकियों से नहीं डरते हैं.सेना का किया आभार व्यक्त
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत सेना पर गर्व महसूस करते हुए की. उन्होंने कहा कि विरुद्ध हालातों में भी आपके बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. इस बीच उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भी सेना का आभार व्यक्त किया.
आतंकियों पर जाहिर किया गुस्सा
आपको बता दें कि जम्मू के इस दौरे के दौरान उन्होंने वहां के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी सलाम करता हूं. मैं यहां उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को तबाह कर दिया.



