in

‘ऑपरेशन सिंदूर’, भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई, जवानों का बढ़ाया हौसला; कर्म देखकर किया हमला

Rajnath Singh On Operation Sindoor : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है. इस दौरान उनके साथ एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं. उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया है.

सेना का किया आभार व्यक्त

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत सेना पर गर्व महसूस करते हुए की. उन्होंने कहा कि विरुद्ध हालातों में भी आपके बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. इस बीच उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भी सेना का आभार व्यक्त किया.

आतंकियों पर जाहिर किया गुस्सा

आपको बता दें कि जम्मू के इस दौरे के दौरान उन्होंने वहां के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी सलाम करता हूं. मैं यहां उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को तबाह कर दिया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘PM-CM रोक सको तो रोक लो…’ बिहार पुलिस की तरफ से रोके जाने पर बोले राहुल गांधी

दिल्ली में ऑनलाइन नौकरी घोटाले का भंडाफोड़, सरगना समेत 14 गिरफ्तार, पूरे भारत में फैला है नेटवर्क