
शुभमन गिल
इस लिस्ट में पहले नंबर पर शुभमन गिल का नाम है. अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आने वाले टाइम में उन्हें भारत की ओर से खेले जाने वाले मुख्य बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. उनके रिकॉर्ड की बात करें तो खिलाड़ी ने 32 टेस्ट में 35 की औसत से 1893 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 14.66 की औसत से 88 रन बनाए है. अब ये देखना होगा कि आने वाले समय में वह कितना कमाल कर पाते हैं.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का इस बार इंग्लैंड के टेस्ट में पारी की शुरुआत करना तय माना जा रहा है. वैसे तो वह वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में इस काम को पहले ही कर चुके हैं. हालांकि, इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर यह काम उनके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकते है. साल 2014 में कई मुश्किलों का सामने के बाद उन्हें कोहली ने 2018 में एंडरसन और ब्रॉड की ‘लेट स्विंग’ से निपटने की ट्रेनिंग दी और फिर 5 मैचों में 59 की औसत से 593 रन बनाए.
ध्रुव जुरेल
इस लिस्ट में ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल हैं. 24 साल के ध्रुव दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत के बाद से एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तो अपना अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इसके अलावा पिछले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अर्द्धशतक बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.