PM Modi travels to Adampur Air Base : पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाली भारतीय सेना का पूरा देश गाथा गा रहा है. इसी बीच सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार की सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वायुसेना के जवानों से बातचीत की. यह वही एयरबेस है जिसे पाकिस्तान ने अपनी मिसाइल से नुकसान करने का दावा किया था और अब पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर पाकिस्तान को एक बार फिर झूठा परोसने वाला देश साबित कर दिया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 11 मई, 2025 को एक प्रेस कांफ्रेंस करके पाकिस्तान के दावे का खंडन कर दिया था.
सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे
अब आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को बेनकाब कर दिया है. इसी बीच उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. उन्होंने आगे कहा कि साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए वे सब कुछ करते हैं.