in ,

सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम: 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण, लड़कियों ने बाजी मारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हुए जिसमें 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए और लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से दो फीसदी अधिक रहा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की।

Prayagraj: Students check their scores after CBSE declared class 10th and 12th board exam results, in Prayagraj, Tuesday, May 13, 2025. (PTI Photo) (PTI05_13_2025_000086B)
Prayagraj: Students check their scores after CBSE declared class 10th and 12th board exam results, in Prayagraj, Tuesday, May 13, 2025. (PTI Photo) (PTI05_13_2025_000086B)

इस साल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है।

इस बार 95 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.63 प्रतिशत रहा।

‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत पिछले साल के 91.30 प्रतिशत के मुकाबले 95 फीसदी रहा।

इस बार की परीक्षा में 1.99 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 45,516 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं, 1.41 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी।

सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,71,939 परीक्षार्थी बैठे थे।

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ की कर्मचारी के परिवार को मिलेगा 62 लाख मुआवजा

मोदी सरकार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल! कहा- पहलगाम पर कारगिल समिति जैसी कवायद होगी?