
आसमान से किसी वस्तु के गिरने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन को बताने की सलाह
पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर आसमान से कोई भी वस्तु या सामान गिरता है तो वे नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें या कंट्रोल रूम से संपर्क करें. उप्पल ने कहा कि यह देखा गया है कि कुछ लोग ऐसी वस्तुओं को उठाकर ले जाते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकती हैं. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि अगर ऐसी कोई वस्तु जमीन पर पड़ी मिले तो वे न तो उसके पास जाएं और न ही उसे छूएं. अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट के अलावा शनिवार सुबह जालंधर जिले में भी लोगों ने विस्फोट जैसी आवाजें सुनीं, जबकि होशियारपुर, अमृतसर और फिरोजपुर में हवाई सायरन बजने लगे.