in

सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, नए पोप का हुआ एलान; जानें कौन हैं?

New Pope Robert Prevost : पोप फ्रांसिस के मृत्यु के बाद अब वेटिकन सिटी ने अपने नए पोप का एलान कर दिया है. पहली बार कैथोलिक चर्च ने एक अमेरिकी को अपना आध्यात्मिक गुरू चुना है.

कौन हैं नए पोप लियो XIV?

यहां आपको बता दें कि पोप लियो XIV का जन्म 14 सितंबर, 1955 को शिकागो, अमेरिका में हुआ था.इनके बारे में बताए तो ये अमेरिका के सबसे पुराने अमेरिकी कार्डिनल्स में से एक हैं. प्रीवोस्ट को दशकों का मिशनरी और पादरी का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा सेंट ऑगस्टीन के आदेश में शामिल होने के बाद उन्हें साल 1980 में पेरू भेज दिया गया था. जहां उन्होंने एक दशक तक ट्रूजिलो में अपनी सेवा दी. इसके बाद साल 2014 में वह चिक्लेयो के बिशप बन गए. इसके बाद इन्हें पेरू की नागरिकता मिल गई. इसके बाद से उन्हें साल 2023 में तत्कालीन पोप फ्रांसिस ने प्रीवोस्ट को रोम में लाया ताकि वह दुनियाभर में बिशपों के चयन के लिए वेटिकन कार्यालय का नेतृत्व कर सकें. 2023 में इन्हें कार्डिनल बनाया गया था और फिर 2025 में उन्हें कार्डिनल-बिशप का पदभार संभाल दिया गया था.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पाकिस्तान अपने वजूद के लिए संघर्ष करता दिखाई देगा…’ CM योगी ने बताया ‘ना-पाक’ का भविष्य

पठानकोट में खुला नियंत्रण कक्ष, होशियारपुर, फिरोजपुर और अमृतसर में बजे सायरन, बाजार बंद