in

जब-जब लड़ा, तब-तब हारा! भारत-पाक युद्धों में कितना टिक सकी पाकिस्तानी सेना ?

Indo-Pak Wars: भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के ठीक बाद कश्मीर को लेकर युद्ध छिड़ा था. ये युद्ध अक्तूबर 1947 से 1 जनवरी 1949 तक लगभग 14 महीने तक चला.

1947-48 में प्रथम कश्मीर युद्ध

भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के ठीक बाद कश्मीर को लेकर युद्ध छिड़ा था. ये युद्ध अक्तूबर 1947 से 1 जनवरी 1949 तक लगभग 14 महीने तक चला. पाकिस्तान के समर्थन से कबायली लड़ाकों ने और पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर पर कब्जा करने का प्रयास किया था. उस वक्त कश्मीर ने आजादी के बाद खुद को दोनों देशों से आजाद रखने का ऐलान किया था. कश्मीर के हिंदू राजा हरी सिंह ने इसके बाद भारत से सहायता मांगी. भारत ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद कश्मीर की सहायता के लिए सेना भेजी. दोनों देशों के बीच कश्मीर की धरती पर युद्ध हुआ जहां पाकिस्तान की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया गया. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने हस्तक्षेप किया और फिर दोनों देशों के बीच 1 जनवरी 1949 को युद्ध विराम हुआ. परिणाम में पाकिस्तान केवल एक-तिहाई हिस्से (गिलगिट-बाल्टिस्तान और पीओके) पर कब्जा रख पाया. भारत ने रणनीतिक बढ़त हासिल की.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SRH और DC के बीच मुकाबला आज, जानिए कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड-डू-हेड रिकॉर्ड ?

UNSC Meeting On Pahalgam Attack

UNSC बैठक में पाकिस्तान को लगाई गई कड़ी फटकार, लश्कर-ए-तैयबा को लेकर भी पूछे सवाल