New Delhi: मशहूर गायक सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज की गई है. गायक पर हाल ही में बेंगलुरु में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. FIR दर्ज होने के बाद सोनू निगम ने कहा है कि उन्हें इस कार्यक्रम में कन्नड़ में गाने के लिए कुछ लड़कों ने धमकी दी थी. उन्होंने लोगों से पूरे समुदाय को जिम्मेदार न ठहराने का भी आग्रह किया है. मशहूर पार्श्व गायक के खिलाफ शनिवार को बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) के अध्यक्ष धर्मराज अनंथय्या ने अपनी शिकायत में कहा कि सोनू निगम ने न केवल कन्नड़ लोगों का अपमान किया है, बल्कि कन्नड़ गीत के अनुरोध को आतंकवादी कृत्य से जोड़कर उनके सांस्कृतिक गौरव और भाषाई पहचान की तुलना हिंसा और असहिष्णुता से की है. कहा कि सोनू निगम गुस्से में ‘कन्नड़-कन्नड़’ चिल्ला रहे थे. कुछ लड़कियां उनसे इस तरह न चिल्लाने का अनुरोध कर रही थीं. इस पर सोनू निगम ने लड़कियों से कहा कि वे इस दृश्य को बाधित न करें.