in

पहलगाम हमले पर ‘पाक’ का बचाव करने वाले 37 लोग गिरफ्तार; CM बोले- देशद्रोहियों को बख्शेंगे नहीं

Pahalgam Attacks : पहलगाम हमले पर असम सरकार उन लोगों पर एक्शन लेने का काम कर रही है जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान का बचाव किया है. अब तक असम पुलिस ने 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

धुबली जिले से किया गिरफ्तार

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान का कथित तौर पर बचाव करने के आरोप में असम के धुबरी जिले से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे में मामलों में अभी तक कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा जो व्यक्ति धुबरी से गिरफ्तार किया गया है उसकी पहचान अमर अली के रूप में हुई है.

देशद्रोहियों पर असम सरकार सख्त!

मुख्यमंत्री सरमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय धरती पर पाकिस्तान का बचाव करने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अब तक कुल 37 राष्ट्रविरोधी लोगों को सलाखों के पीछे डाला गया है. उन्होंने कहा कि असम पुलिस इन सभी राष्ट्र विरोधियों से सख्ती निपट रही है. इससे पहले AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम पाकिस्तान का कथित तौर पर बचाव करने को लेकर देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत मामले में हृदय रोग विशेषज्ञ अरेस्ट, MP में भी ले चुका है 7 की जान

NEET: एनएमसी ने 14 छात्रों का प्रवेश किया रद्द, 26 हुए निलंबित, अनुचित साधनों के प्रयोग का आरोप