in

सरकार के साथ है पूरी फिल्म इंडस्ट्री, Riteish Deshmukh ने पहलगाम हमले पर कही बड़ी बात

Riteish Deshmukh on Terror Attack: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने पहलगाम हमले को लेकर अपनी बात कही.

Riteish Deshmukh on Terror Attack: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने हाल ही में PTI वीडियो को दिए एक इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर बात की. हमले की कड़ी निंदा करते हुए रितेश ने सरकार का समर्थन करने की बात कही. एक्टर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आतंकवादियों को जल्द सजा दी जाएगी. रितेश देशमुख ने इंटरव्यू में कहा- मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इसमें कई निर्दोष टूरिस्ट, हमारे भाई बहनों ने जान गंवाई है. इसे लेकर हमारी सरकार भी सख्त कार्रवाई कर रही है. हम सरकार की हर कार्रवाई का दिल से समर्थन करते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री भी सरकार के साथ

रितेश देशमुख ने कहा कि फिल्म इंड़स्ट्री का हिस्सा और एक नागरिक के तौर पर हमसे जो भी हो सकेगा, हम सब उसके लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के फैमस टूरिस्ट स्पॉट पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को लेकर कई बड़े फैसले लिए. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर एक बार फिर से बैन लगा दिया. अब पाकिस्तान का कोई भी सिंगर, एक्टर या फिर टेक्नीशियन भारत में काम नहीं कर पाएगा.

यह भी पढ़ेंःCristiano Ronaldo से लेकर Selena Gomez तक, मिलिए इंटाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटीज से

फवाद की फिल्म पर भी लगाया बैन

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर भी बैन लगा दिया गया है. फवाद खान सालों बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे जिसमें उनके साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में थीं. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, आतंकी हमले के बाद अबीर गुलाल की भारत में रिलीज रोक दी गई है. वहीं, अबीर गुलाल’ के मेकर्स की तरफ से अभी इस बारे में कोई बात नहीं की गई है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pahalgam : ‘हम कश्मीरियों के खिलाफ…’ विनय नरवाल के बर्थडे पर पत्नी हिमांशी ने मांगा इंसाफ

श्रद्धालुओं के लिए दो मई को खोले जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर