
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के साथ ही रफ्तार पड़ते 400 अंकों की उछाल के साथ ट्रेंड करता दिखा तो वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी भी 120 अंकों की बढ़त के साथ व्यापार करते दिखा.
अच्छी शुरुआत के साथ खुले बाजार
मंगलवार यानी आज शेयर बाजार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,218.37 की तुलना में कफ्तार के साथ 80,396.92 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर के अंदर 450 अंकों की रफ्तार के साथ 80,661.31 पर ट्रेड करते नजर आया. वहीं, निफ्टी भी ग्रीन जोन में ओपन हुआ और अपने पिछले बंद 24,328.50 के स्तर से चढ़कर 24,370.70 पर ओपनिंग की और फिर करीब 120 अंकों की तेजी लेकर 24,442.25 पर पहुंच गया.
आज भागे ये शेयर्स
वहीं, आज बाजार में शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों ने जोरदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की है उनमें IndusInd Bank के शेयर 2 प्रतिशत, Tata Motors के शेयर 1.82 फीसदी, Reliance के शेयर में 1.60 फीसदी, Bharti Airtel के शेयर में 1.45 प्रतिशत शामिल हैं. इसके साथ ही मिडकैप कैटेगरी में शामिल Bandhan Bank के शेयर में 4.14%, Mazgaon Dock के Share में 3.80 फीसदी, UCO Bank के Share में 3.52 फीसदी की रफ्तार के साथ ट्रेड करते दिखे.
जो कोई सोच भी न सके.