
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. आतंकवादियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर निशाना बनाया और गोली मार दी. प्रारंभिक जांच में पता चला था कि हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. एक पीड़ित टूरिस्ट की पत्नी ने बताया, “मेरे पति को गोली मारने के बाद आतंकी हंस रहा था.” इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मृतकों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.