बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एक जंगली पहाड़ी पर उस समय गोलीबारी हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. अधिकारी ने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) इकाइयों के जवान, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की 202वीं और 210वीं बटालियन के जवान अभियान में शामिल थे.
तीन माओवादी कैडरों में से एक की पहचान अनिल पुनेम के रूप में हुई
उन्होंने बताया कि बाद में घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए. आईजी ने बताया कि 12 बोर की एक राइफल, सिंगल शॉट राइफल और कुछ अन्य हथियार और विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए तीन माओवादी कैडरों में से एक की पहचान अनिल पुनेम के रूप में हुई है, जो एरिया कमेटी का सदस्य और मटवाड़ा एलओएस (स्थानीय संगठन दस्ता) का कमांडर था. पुनेम पर पांच लाख रुपये का इनाम था.