Surya Grahan 2025 : आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये ग्रहण मीन राशि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा. बता दें कि ये सूर्य ग्रहण आंशिक ग्रहण होने वाला है. वहीं, शनि देव भी मान राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो 2027 तक वहां पर रहेंगे. ज्योतिषों की मानें तो सूर्य ग्रहण के दिन शनि गोचर का संयोग करीब 100 साल के बाद बन रहा है. शनि का राशि परिवर्तन करीब 2.5 साल में एक बार होता है. ऐसे में इसका असर किन राशियों पर पड़ने वाला है, आइए जानते हैं.
क्या है ग्रहण की अवधि
गौरतलब है कि भारत में पहला सूर्य ग्रहण चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि यानी 29 मार्च को लगेगा. ये भारत में दिखाई नहीं देगा. भारते के अलावा ये ग्रहण दक्षिण अमेरिका, आंशिक उत्तरी अमेरिका, उत्तरी एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी ध्रुव, आर्कटिक महासागर और अटलांटिक महासागर में भी दिखाई देगा. वहीं, भारत के समय के अनुसार, 29 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा और 6 बजकर 14 मिनट पर खत्म हो जाएगा.
राशियों पर दिखएगा असर
मेष– मेष राशि वाले के लिए ग्रहण की वजह से स्थिति उतार-चढ़ाव वाली रहेगी. आपकी साढ़ेसाती की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान करियर में बदलाव की स्थिति बनेगी. धन के खर्चे बढ़ते जाएंगे. संतान पक्ष पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं.
वृष- इन राशि वालों के लिए आपके लिए शनि की स्थिति अनुकूल होगी. वहीं, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर में लाभकारी परिवर्तन हो सकता है. रुके हुए काम पूरे होंगे. नित्य सायं शनि मंत्र का जाप करें.
मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए शनि का प्रभाव उचार-चढ़ाव वाला होने वाला है. वहीं, इन राशियों के लिए करियर में बड़ा बदलाव हो सकता है. स्थान परिवर्तन के लिए तैयार रहें. शनिवार के दिन खाने पीने की चीजों का दान करें.
कर्क- इन जातकों के लिए शनि की ढैय्या खत्म होने वाली है. इससे उनकी स्थितियां थोड़ी बेहतर होंगी. विवाह के अच्छे योग बन रहे हैं. रोजगार में दबाव के साथ परिवर्तन होगा. पिता के स्वास्थ्य का रखें. शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं.
सिंह- इन जातकों के लिए अब ढैय्या की शुरुआत होने वाली है. उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. नौकरी में जोखिम न लें. बड़े फैसले लेने से पहले विचार करें. किसी दुर्घटना से बचने के लिए एक लोहे का छल्ला धारण कर लें.
कन्या- कन्या राशि वालों के लिए शनि बहुत मेहनत के बाद फल देंगे. संतान पक्ष और परिवार के लेकर चिंता बढ़ सकती है. करियर में सफलता के लिए स्थान परिवर्तन हो सकता है. इस समय मनचाहा विवाह हो सकता है. नित्य सायं शनि मंत्र का जाप करें.
तुला- शनि आपके लिए अनुकूल रहेगा. जीवन की कई स्थितियों में सुधार होगा. स्वास्थ्य और धन की स्थिति बेहतर होगी. जीवन को प्लान करके आगे बढ़ने का प्रयास करें. शनिवार के दिन खाने-पीने की चीजों का दान करें.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए शनि की ढैय्या उतरने से थोड़ी राहत मिलेगी. काम में बाधा के साथ लाभ के योग रहेंगे. सफलता पाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है. संतान और विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं. शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं.
धनु- धनु वालों के लिए अब शनि की ढैय्या की शुरुआत होगी जिसके चलते करियर में व्यस्तता बढ़ेगी. जोखिम न लें. इस समय स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. नित्य सायं शनि मंत्र का जाप करें.
मकर- मकर के लिए शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा. करियर में कुछ लाभकारी बदलाव देखने को मिलेंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे. संपत्ति और धन की स्थिति अच्छी रहेगी. लोहे का छल्ला धारण करें.
कुंभ- आपकी साढ़ेसाती का अंतिम चरण शुरु हो गया है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यर्थ का तनाव न लें. करियर में लापरवाही न करें. पारिवारिक जीवन में सावधानी बरते. शनिवार के दिन खाने पीने की चीजों का दान करें.
मीन-आपकी साढ़ेसाती के बीच की चरण शुरु हो गया है. करियर में परेशानी की स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव रह सकता है. रिश्तों में भावनात्मक समस्या हो सकती है. शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाएं.