क्यों हुई दोनों की लड़ाई ?
बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद रजत दलाल बैटलग्राउंड शो का हिस्सा बने है जिसमें आसिम रियाज भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस शो में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक भी मौजूद हैं. अब इसी लाइव शो के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि रजत दलाल ने आसिम रियाज को धक्का ही दे दिया. जैसे ही दोनों के बीच लड़ाई बढ़ने लगी इसे देख शिखर धवन बीच में आए.
लड़ाई से चौंके लोग
शिखर धवन ने दोनों को शांत करने की कोशिश की. हालांकि इस हाथापाई ने फैंस को चौंका दिया है. इस भयंकर झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ , जिसमें लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक नहीं पता चला कि दोनों के बीच ये लड़ाई किस वजह से शुरू हुई थी.