in ,

‘दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा…’ पार्लियामेंट में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah News : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने कमर कस ली है और उसके लिए रणनीतियां बनाना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की तरह पश्चिम बंगाल में भी आयुष्मान भारत योजना लागू होगी.

Amit Shah News : पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. इसी बीच हाल में महाराष्ट्र और हरियाणा में प्रचंड जीते बाद BJP के हौसले बुलंद हैं और उसने इसी कड़ी में चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल को लेकर इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि राज्य में अभी तक आयुष्मान योजना लागू नहीं हुई है और इसके कारण वहां के लोगों के सामने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है.

आयुष्मान योजना पश्चिम बंगाल में लागू होगी

अमित शाह ने कहा कि ममता सरकार में पश्चिम बंगाल के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता है. इसी बीच बुधवार को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी की स्थापना से संबंधित बिल पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि दिल्ली में कमल खिल गया है और वहां पर आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू कर दी गई है. इसी बीच अब सिर्फ पश्चिम बंगाल बचा है और चुनाव के बाद वहां पर भी कमला खिलेगा और वहां पर देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक आयुष्मान वहां भी लागू कर दी जाएगी.

हमारी सरकारी ने गरीबों के लिए काम किया

बता दें कि त्रिभुवन वह व्यक्ति जिन्होंने 250 लीटर दूध से अपना सफर शुरू किया था और उसके बाद लंबा सफर तय करने के बाद आज वह हमारे सामने ‘अमूल’ ब्रांड के रूप में पेश है. अमित शाह ने कहा कि इस सहकारी यूनिवर्सिटी का नाम त्रिभुवन भाई पटेल (Tribhuvan Bhai Patel) के नाम से रख दिया गया है और इससे हमारी सरकार ने उनको श्रद्धांजलि देने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि साल 2014 में जब NDA की सरकार बनी तो उसके बाद गरीबों के घरों में पीने का पानी, शौचालय और घर बनाने का काम किया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जल्द भारत आएंगे पुतिन, राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी का निमंत्रण किया स्वीकार

अब नहीं होगी बुजुर्गों की उपेक्षा, दिल्ली के स्कूलों में जल्द लागू होगा पाठ्यक्रम, दिया जाएगा व्यावहारिक ज्ञान