in ,

CM Yogi Interview : यूपी में मुसलमान सबसे सुरक्षित, सबका साथ, सबका विकास हमारा लक्ष्य

CM Yogi Interview : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बयान दिया है कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित है.

डबल इंजन की सरकार को लेकर भी दिया बयान

डबल इंजन की सरकार को लेकर SP के मुखिया ने अखिलेश यादव ने योगी को घेरा था, जिसपर अब उनका पलटवार देखने के मिला है. अखिलेश ने सवाल उठाए थे कि डबल इंजन क्या, अब तो इंजन एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते? इसपर सीएम योगी ने कहा है कि हम अपनी वर्तमान लीडरशिप का भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं. लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब हों तो उनका आचरण भी उस प्रकार का जरूर होगा.

सबका साथ, सबका विकास पर दिया जोर

गौरतलब है कि इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सबका साथ, सबका विश्वास पर भी काफी जोर दिया. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं. अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में दंगे हुए थे, उस दौरान अगर हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं, तो मुसलमानों की दुकानें भी जल रही थीं. उन्‍होंने आगे कहा कि मैं एक साधारण नागरिक हूं, उत्तर प्रदेश का नागरिक हूं और मैं एक योगी हूं, जो सभी की खुशी की कामना करता हूं. मैं सभी के साथ और विकास में विश्वास करता हूं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘4 महीनों तक सुरक्षित रखा केस, फिर इतना असंवेदनशील फैसला’ दुष्कर्म प्रयास के मामले में बोला SC

जयंती पर डाक विभाग ने प्रख्‍यात संत माता कर्मा को किया याद, जारी किया स्मारक डाक टिकट