in ,

बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा को दिल्ली में शिष्टाचार स्क्वायड, रोल मॉडल बना योगी सरकार का एंटी रोमियो दल

प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की पहल और योजनाएं एक बार फिर विभिन्न राज्यों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरी है.

LUCKNOW: प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की पहल और योजनाएं एक बार फिर विभिन्न राज्यों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरी है. दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए योगी सरकार की एंटी रोमियो स्क्वायड की तर्ज पर शिष्टाचार स्क्वायड का गठन करने का फैसला लिया है. यह स्क्वायड यूपी के एंटी रोमियो स्क्वायड की तरह ही काम करेगा.

मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनचलों और शोहदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था. DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मनचलों और शोहदों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया था. इसके लिए प्रदेश के हर थाने में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की अलग से तैनाती की गई थी. इसमें शामिल पुलिसकर्मियों को स्कूल, कालेज, मुख्य बाजार, मंदिर, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बेटियों, महिलाओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के संबंध में जागरूक करना था.

साथ ही मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना था. DGP ने बताया कि CM योगी के निर्देश पर प्रदेशभर में लगातार एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 22 मार्च 2017 से 5 फरवरी 2025 तक 1,08,85,450 स्थानों पर 4,00,58,562 व्यक्तियों को चेक किया गया है. वहीं अभियान के दौरान 24,009 अभियोग दर्ज करते हुए 32,291 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि 1,47,04,311 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिजबुल्लाह का समर्थन करने पर ट्रंप का बड़ा एक्शन, प्रोफेसर को भेजा लेबनान

प्रेम में बाधक बना पति, लंदन से लौटने पर कत्ल, शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डाला