in ,

अमेरिकी-इजरायली बंधकों को तभी रिहा करेंगे जब युद्ध विराम पर समझौता होगा : हमास

Israel-Hamas War : हमास ने गाजा और मिस्र से भी सेना हटाने की मांग की है. हालांकि, इजराइल ने सेना हटाने से साफ मना कर दिया है और उनका कहना है कि वह यहां से हथियारों की सप्लाई पर रोक जारी रखेंगे.

Israel-Hamas War : इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर फिलहाल लगाम लग गई है और दोनों के बीच दूसरे चरण को लेकर बातचीत हो रही है. इसी बीच हमास ने शनिवार को कहा कि एक अमेरिकी-इजराइली और अन्य बंधकों के शवों को तभी रिहा करेगा, जब इजराइल अपने युद्ध विराम समझौते को लागू करेगा. हमास ने युद्धविराम समझौते को फिर से पटरी पर लाने के लिए उद्देश्य से ही अपनी आवाज बुलंद की है. इसी बीच इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में 9 लोग मारे गए जिनकी पहचान सेना ने उग्रवादियों के रूप में की है.

हमले में 9 लोगों की हुई मौत

एक तरफ हमास ने समझौते के दूसरे चरण को पूरा करने के लिए दबाव बनाया है तो दूसरी इजराइल पर आरोप लगाया है कि शनिवार को गाजा में हमला किया है जिसमें करीब 9 लोग मारे गए. इस पर इजराइल की प्रतिक्रया सामने आई है और उन्होंने कहा कि वह संदिग्ध आतंकी थे. वहीं, हमास ने दावा किया कि मरने वालों में से एक मीडिया कर्मी और चिकित्सक शामिल थे. हमास एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि युद्धविराम समझौते के दूसरे में चरण में बंधकों को रिहाई से होने वाली थी और यह प्रक्रिया 50 दिनों में पूरी होने संभावना होगी. साथ ही हमास ने मांग की कि इजराइल तत्काल प्रभाव से गाजा में एक बार फिर से बुनियादी वस्तुओं सप्लाई जल्द शुरू करें.

समझौते का दूसरा चरण शुरू नहीं हुआ

इसके अलावा हमास ने गाजा और मिस्र से भी सेना हटाने की मांग की है. हालांकि, इजराइल ने सेना हटाने से साफ मना कर दिया है और उनका कहना है कि वह यहां से हथियारों की सप्लाई पर रोक जारी रखेंगे. इसके अलाव हमास ने बंधकों को रिहा करने के बदले में फिलिस्तीनियों को भी छोड़ने की बात कही है. हमास की कैद में अभी तक जो 21 वर्षीय एडन अलेक्जेंडर का नाम का लड़का है. जब हमास ने पहली बार 7 अक्टूबर, 2025 को इजराइल पर मिसाइलों से हमला किया था उस वक्त मिलिट्री बेस से अगवा कर लिया था. अब हमास की कैद में इडन ही एकमात्र अमेरिकी-इजराइली बंधक हैं. साथ ही हमास के पास अभी भी 59 बंधक हैं जिनमें से 35 की मौत होने की आशंका है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Terrorist Killed In Pakistan: कब शुरू हुई पाक में भारत के वांटेड आतंकियों की हत्याएं?

MP: टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत, परिजनों में कोहराम, महीने में दो बार होती थी सफाई