NEW DELHI: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने कहा कि आगामी एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल 15 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा. ये WFI के नए प्रशासन की देखरेख में पहला चयन ट्रायल होगा. कुश्ती महासंघ ने राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) के रूप में अपनी स्थिति बहाल होने के बाद यह महत्वपूर्ण घोषणा की है.
25 से 30 मार्च के बीच जॉर्डन के अम्मान में आयोजित होगी एशियाई चैंपियनशिप
मालूम हो कि WFI के नए पदाधिकारियों को चुनने के लिए 21 दिसंबर 2023 को चुनाव होने के तीन दिन बाद खेल मंत्रालय ने इसे निलंबित कर दिया गया था. एशियाई चैंपियनशिप 25 से 30 मार्च के बीच जॉर्डन के अम्मान में आयोजित की जाएगी. इसमें भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का चयन करने के लिए ही ट्रायल्स होंगे. WFI के अनुसार सभी श्रेणियों, पुरुषों की फ्रीस्टाइल, महिलाओं की कुश्ती और ग्रीको रोमन शैली के लिए वजन ट्रायल्स के दिन ही होंगे और सभी प्रतिभागियों को वजन में दो किलो की छूट दी जाएगी.
निलंबन हटने से पहलवानों में खुशी की लहर
खेल मंत्रालय ने 11 मार्च को WFI का निलंबन हटा दिया था जिसके बाद प्रतियोगिताओं में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया. यह निलंबन 15 महीने बाद हटा है. निलंबन हटने से पहलवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. WFI के निलंबित रहने से पहलवानों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था. इस वजह से महासंघ और खेल मंत्रालय के बीच टकराव की स्थिति भी पैदा हो रही थी. निलंबन हटने से अब घरेलू टूर्नामेंट आयोजित करने के रास्ते खुल गए हैं और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के चयन के लिए भी अब कोई बाधा नहीं रह गई है.