Russia-Ukraine War Ceasefire: रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध खत्म करने के लिए अपने शर्तों की लिस्ट अमेरिका को सौंप दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्तों में यूक्रेन के साथ युद्ध विराम और अमेरिका के साथ फिर से संबंधों को बनाने से संबंधित मांगें शामिल हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बहुत बड़ी धमकी दी है.
तीसरे विश्व युद्ध के शुरू करने की धमकी
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर रूस 30 दिनों के युद्ध विराम पर सहमत नहीं होता है, तो वह रूस के खिलाफ गंभीर कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह रूस को बर्बाद करने के तरीकों को जानते हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि अगर रूस प्रस्तावित युद्ध विराम पर सहमत नहीं होता है, तो अमेरिका गंभीर वित्तीय कार्रवाई कर सकता है.