:हरियाणा में मेयर चुनाव में कांग्रेस को फिर से बहुत बड़ा झटका लगा है. पिछले साल हरियाणा के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का मेयर चुनाव में भी खाता नहीं खुल पाया है. सभी 10 में से 9 सीटों पर BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है.
इन-इन सीटों पर हुए थे चुनाव
मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में इस महीने की शुरुआत में मेयर पद के लिए चुनाव हुए थे. इसमें अब BJP ने भारी जीत दर्ज की है. इसमें से अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में मेयर पद के लिए उपचुनाव भी हुए हैं.