in ,

स्वस्थ मां-स्वस्थ भारत: मोदी सरकार ने शुरू की ‘मां वाउचर योजना’, गर्भवती व शिशुओं का होगा मुफ्त इला

मोदी सरकार गर्भवती महिलाओं और गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. सरकार का मानना है कि स्वस्थ महिलाएं ही स्वस्थ भारत का आधार हैं. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है.

सरकार आवेदक महिला को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा देती है. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और गर्भ में पल रहे शिशु की स्थिति की समय-समय पर जांच करके सही समय पर सही इलाज देने में मदद करना है. जिससे समय पर महिलाओं को उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके. आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. ‘मां वाउचर योजना’ के तहत केवल गर्भवती महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.

आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सरकारी अस्पताल में पंजीकरण जरूरी

आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाएं, ग्रामीण और पिछड़े इलाकों की महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए महिला का नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अस्पताल में पंजीकरण कराना जरूरी है. पंजीकरण कराने के लिए इस योजना से जुड़ा आवेदन पत्र भरना होगा और आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी जमा करानी होगी. इसके बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी और महिला को योजना के तहत मुफ़्त सोनोग्राफी के लिए वाउचर दिया जाएगा. इस वाउचर को दिखाकर महिला मुफ़्त में सोनोग्राफी करवा सकती है, जिससे रिपोर्ट के आधार पर महिला और शिशु का समय पर इलाज हो सके.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जम्मू-कश्मीर का रोडमैप हुआ तैयार! सीएम उमर अब्दुल्ला ने 6 साल बाद किया पहला बजट पेश

होली में घर जाना होगा आसान, भीड़ से बचने को रेल प्रशासन चला रहा 21 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल