in ,

US के ‘टैरिफ अटैक’ पर कनाडा का पलटवार, 25% लगाया टैरिफ, पीछे हटने को तैयार नहीं ‘ट्रूडो’

US-Canada Tariff War : कनाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को टैरिफ में कुछ छूट देते हैं तो उसके बाद भी पीएम ट्रूडो अमेरिकी पर लगाए गए टैरिफ को जारी रखेंगे.

US-Canada Tariff War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तरफ से कनाडा पर लगाए गए भारी टैरिफ के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी हो गई है. इसी बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है और वह अपने कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं है. सूत्रों के हवाले से कनाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को टैरिफ में कुछ छूट देते हैं तो उसके बाद भी पीएम ट्रूडो अमेरिकी पर लगाए गए टैरिफ को जारी रखेंगे. अधिकारी ने आगे कहा कि हमें बीच में मिलने और कुछ कम टैरिफ रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

कनाडा और मैक्सिको पर लगाया टैरिफ

मालूम हो कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर लगाया गया टैरिफ मंगलवार से प्रभावी हो गया है. अमेरिकी जहां कनाडा और मेक्सिको पर 25 सीमा शुल्क लगाया है. वहीं, चीन पर करीब 20 फीसदी टैक्स लगा दिया है. इसी बीच यूएसए ने कनाडा पर थोड़ा रहम करते हुए ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने की कवायद की है. वहीं, ट्रंप की टैरिफ कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भी 30 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी समान पर 25 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है. इसके अलावा ट्रूडो ने कहा कि इस तरह का भारी सीमा शुल्क लगाना मूर्खतापूर्ण है और यह संतुलित व्यापार के लिए आवश्यक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मामले को वर्ल्ड ट्रे़ड ऑर्गनाइजेशन (WTO)में लेकर जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर आएगी चैंपियंस ट्रॉफी… भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो चुके हैं 2 ICC फाइनल; रिकॉर्ड से बढ़ेगी चिंता!

भोपाल में दारोगा के घर से रिश्वत के 5 लाख बरामद, SHO समेत चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR, सभी फरार