
चीन ने दी अंत तक लड़ने की धमकी
रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब यह है कि भारत अमेरिकी सामानों पर जितना आयात शुल्क लगाता है, उतना ही अब अमेरिका भी भारतीय सामानों पर लगाएगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको, कनाडा और चीन की जवाबी कार्रवाई के बाद अमेरिका में वार्षिक व्यापार में लगभग 2.2 ट्रिलियन डॉलर तक प्रभावित हो सकता है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने धमकी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य प्रकार का युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टैरिफ को बहुत मूर्खतापूर्ण कदम बताया है. साथ ही जवाबी कार्रवाई करते हुए 30 अरब कनाडाई डॉलर मू्ल्य के अमेरिकी आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है.