in ,

दिल्ली-NCR में चढ़ेगा पारा, फिलहाल ऐसा रहेगा मौसम, ये है IMD की ताजा भविष्यवाणी

Delhi Weather Update : बारिश के बाद से दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना बना हुआ है. तापमान में गिरावट होने से ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन 7 मार्च से तापमान बढ़ने लगेगा और गर्मी दस्तक देगी.

Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में लगातार बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ है. इस कड़ी में बादलों की आवाजाही लगी हुई है. मौसम विभाग की मानें दिल्ली-NCR में आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसे ही सुहावना बना रहेगा. हालांकि, अभी भी रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है और तो और 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही हैं.

दिल्ली में कैसा है आज का मौसम

यहां बता दें कि बारिश के वजह से ठंड बढ़ गई है, जिसकी वजह से सुबह के समय हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है. ऐसा लग रहा है मानों सर्दियां वापस आ गई हो. लोगों को सुबह के समय में जैकेट और शॉल के साथ देखा जा रहा है. IMD की मानें तो रविवार यानी आज राजधानी में तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की वजह से शहर के मौसम में ठंडक बनी रहेगी. बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा और कहीं-कहीं बारिश या हल्की बौछार हो सकती है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

कब तक बढ़ेगा तापमान?

मौसम विभाग की मानें तो 7 मार्च से गर्मी एक बार फिर दस्तक देगी और तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान फिर एक बार 29 डिग्री के पार जाएगा. अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़ेगा. हालांकि, इस दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो सकता है. बताया जा रहा है कि इसका सबसे अधिक असर उत्तर भारत और पश्चिमी भारत पर देखने को मिलेगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें कितने वोटर्स हैं शामिल? कब आएगा परिणाम

UP: आगरा में बुलेट और बाइक की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार