Champion Trophy 2025 : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. जिन दो टीमों के बीच में मैच होना है वह पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. वहीं, जीतने वाली टीम टेबल टॉपर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करेगी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं हारने वाली टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा.
भारत ने कितने मैच जीते?
यहां बता दें कि इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. वहीं, न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान और दूसरे में बांग्लादेश को हराया था. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बार आमने-सामने होगा. इससे पहले, साल 2000 में टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए हैं इतने मैच
ICC वनडे टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 बार टक्कर हो चुकी है. सबसे मजेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी करीब-करीब एक जैसा ही है. वहीं, अगर वनडे विश्व कप की बात करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में से 5 बार भारत ने बाजी मारी है, तो न्यूजीलैंड भी 5 बार खिताब अपने नाम किया है. साल 2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे – एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफाइनल में.