in ,

ऑस्ट्रेलिया ने जीता 6 बार ‘विश्व कप’, रिकी पोंटिंग से लेकर इन खिलाड़ियों ने की कप्तानी; दुनिया भर में कमाया नाम

इस दौरान हम पहली बार विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले एलन बॉर्डर से लेकर पैट कमिंस तक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.

Australia Won the World Cup Six Times : क्रिकेट की दुनिया में पिछले पांच दशकों में तेजी से विकास हुआ है और इसमें टेस्ट के अलावा दो फॉर्मेट वनडे-T20 को भी जोड़ा गया है. हालांकि क्रिकेट के क्षेत्र में अहम मोड़ तब आया जब 5 जनवरी, 1975 को मेलबर्न में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच खेला गया. इसके दो साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 1975 में पहली बार पुरुष एकदिवसीय विश्व कप आयोजित किया. उसके बाद से अब तक इस टूर्नामेंट में 13 संस्करण खेले जा चुके हैं. क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया ने छह बार जीता है, जबकि वेस्टइंडीज और भारत ने दो-दो बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. वहीं, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने इस खिताब पर एक-एक बार अपना कब्जा जमाया है. ऑस्ट्रेलिया का नाम लिए बिना एकदिवसीय विश्व कप थोड़ा अधूरा लगता है. यह एकमात्र ऐसी टीम है जिसका अगर हर एक खिलाड़ी खराब फॉर्म में चल रहा है और आईसीसी का कोई मुकाबला इनके सामने आ जाए तो कंगारू टीम अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा देती है. इसी बीच हम ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने की यात्रा पर एक नजर डाल रहे हैं और इस दौरान जिन खिलाड़ियों ने टीम की कमान संभाली थी जिसके बाद टीम छह बार विश्व कप जीतने में कामयाब हुई थी. साथ ही इन कप्तानों का नाम क्रिकेट जगत में गर्व से लिया जाता है

एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पहली बार एकदिवसीय विश्व कप 1987 में जीता था और उस वक्त टीम कमान एलन बॉर्डर के बाद में थी. बॉर्डर का जन्म 27 जुलाई, 1955 को हुआ और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1978 से 1994 तक क्रिकेट खेला था. इस दौरान बॉर्डर ने 156 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 50.56 की औसत से 11,174 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 27 शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा बॉर्डर ने 273 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 6,524 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट विश्व कप जीतवाया था. उन्होंने अपने करियर में कई सारे रिकॉर्ड बनाए जैसे कि सबसे टेस्ट खेलना और उनका यह रिकॉर्ड स्टीव वॉ ने तोड़ा था. इसके अलावा सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा, सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक और सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ ने तोड़ दिया था. उनके सम्मान में ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती है. वहीं, 2002 से ही हर साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिए जाने वाले अवॉर्ड का नाम भी एलन बॉर्डर मेडल रखा है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विशेष स्वच्छता अभियानः महाकुंभ मेला क्षेत्र, संगम घाट, मंदिरों के कॉरिडोर किए जाएंगे स्वच्छ और निर्मल

डीके शिवकुमार क्यों दिखा रहे हैं बगावती तेवर, किस समझौते को लेकर CM और डिप्टी सीएम में ठनी?