: ईरान से एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसने पूरी दुनिया के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, ईरान अब कम से कम 6 परमाणु हथियार बना सकता है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था IEAE यानि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने यह जानकारी दी है. ऐसे में एक बार फिर से मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ सकता है.
अब तक 92.5 kg यूरेनियम की बढ़ोतरी
एसोसिएटेड प्रेस ने बुधवार को IEAE की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कई तरह के बैन लगाने के बाद भी यूरेनियम ग्रेड के हथियार यानि परमाणु हथियार के अपने उत्पादन में तेजी ला दी है. IEAE की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 फरवरी तक ईरान के पास 274.8 किलोग्राम यूरेनियम है.
साथ ही यह यूरेनियम 60 प्रतिशत तक समृद्ध है. बता दें कि इससे पहले IAEA ने पिछले साल नवंबर में ईरान के लिए अपनी रिपोर्ट जारी की थी. उस समय तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक समृद्ध 182.3 किलोग्राम यूरेनियम था. वहीं, पिछले साल अगस्त में यह 92.5 किलोग्राम था. ऐसे में पिछले साल नवंबर के मुकाबले ईरान के यूरेनियम भंडार में 92.5 किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.