Bihar Politics: बिहार के विकास के लिए समर्पित हमारे लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री.
लगता है कि नीतीश कुमार के अंदर कोई दैवीय शक्ति आ गई है. कुछ तो है- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, BJP.
कुछ दिनों पहले बिहार BJP यानि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि उनके अंदर दैवीय शक्ति आ चुकी है. अब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार की खुले मंच से तारीफ कर दी है. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि क्या बिहार की सत्ता में रहना है, तो नीतीश नाम ही जपना है. अब इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का भी बड़ा बयान सामने आया है.
नीतीश बाबु ने भी किया एलान
दरअसल, 21 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना स्थित JDU प्रदेश कार्यालय पर NDA यानि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता की गई थी. पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लगता है कि नीतीश कुमार के अंदर दैवीय शक्ति आ गई है. कुछ तो है. एकाएक उनके अंदर दैविक शक्ति आई है कि पूरे देश में इस तरह जो विकास की प्रगति की स्पीड है, वह मैंने नहीं देखी. नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कर रहे हैं, जिसमें वह तेजी गति से काम कर रहे हैं. यह दैवीय शक्ति वाले ही लोग कर सकते हैं. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें लाडला मुख्यमंत्री बता दिया है. वहीं, नीतीश बाबु ने भी खुले मंच से साफ कर दिया कि वह अब इधर-उधर नहीं होंगे. लाडला मुख्यमंत्री वाले बयान पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है.