MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार तड़के भीषण सड़क हादसे में तेलंगाना के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया, जिससे सड़क जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खत्म कराया. तेलंगाना के श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार हो गया. प्रयागराज से वाराणसी लौटते समय तेलंगाना के श्रद्धालुओं का वाहन सड़क किनारे खड़ा ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसा रविवार तड़के लालगंज-मिर्जापुर रोड पर तुलसी गांव स्थित किसान ढाबा के पास हुआ.
प्रयागराज से संगम स्नान कर वाराणसी आ रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के यात्रियों का वाहन प्रयागराज से संगम स्नान कर वाराणसी आ रहा था. जहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर तेलंगाना लौटना था. वाहन की रफ्तार तेज थी. जब वाहन किसान ढाबा के पास पहुंचा तो बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे.